लोकल न्यूज़

धामी सरकार में विधुत विभाग के अवर अभियंता का विधुत सम्बन्धी समस्याओं का निरन्तर समाधान जारी

 

रुद्रपुर;- पिछले कुछ दिनों से भदईपूरा पावर हाउस में मेंटेनेंस का कार्य चल रहा है, गर्मियों में अक्सर पावर हाउस में फॉल्ट होने के कारण कहीं-कहीं घण्टों विद्युत आपूर्ति बाधित होती रहती थी जिसकी वजह से उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था अब उपभोक्ताओं को अच्छी विद्युत आपूर्ति मिले इसके लिए भदईपुरा पावर हाउस में जे०ई०पारुल चौधरी ने 11 के०वी० के नए ब्रेकर लगाए गए हैं। दिनांक 3 या 4 अप्रैल को बचे हुए नए ब्रेकर भी लगाए जाने का प्रोग्राम बनाया जा रहा है। जे०ई० पारुल चौधरी से उनकी विकास नीति के बारे में जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया उक्त ब्रेकरों के लगाने के साथ ही भदईपूरा पावर हाउस से आवासीय घरों के ऊपर से निकलने वाली खुली हुई 11000 की लाइन में इंसुलेटेड वायर डाली गई है जिससे बरसात या तेज हवा चलने पर कोई हादसा ना हो। जे०ई० का कहना है कि विद्युत उपभोक्ताओं की समस्या का हर प्रकार से निवारण करने का मेरे द्वारा प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगले महीने कुछ स्थानों पर खुली हुई एलटी लाइन के स्थान पर केबल डालने का कार्य भी कराया जाएगा,*श्री पारुल चौधरी ने सभी विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि मार्च माह समाप्त होने वाला है सभी उपभोक्ता अपना बकाया बिल अगले दो से तीन दिनों में दूधिया बाबा मंदिर एवं गंगापुर रोड पर जाकर राजस्व कैंप में या ऑनलाइन जमा कर दें और राष्ट्रहित में बिजली बचाएं

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!