लोकल न्यूज़

वकीलों की हड़ताल और प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी

 

रूद्रपुर ।अधिवक्ता अधिनियम में केन्द्र सरकार द्वारा कियेजा रहे संसोधन के खिलाफ जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं का धरना प्रदर्शन और कार्य बहिष्कार चौथे दिन भी जारी रहा। अधिवक्ताओं की एक सभा न्यायालय परिसर में आहुत की गयी। बैठक में की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष दिवाकर पाण्डेय तथा संचालन सचिव सर्वेश कुमार सिंह ने किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि ये संशोधन अधिवक्ताओं पर जबरन थोपने का प्रयास किया जा रहा है केन्द्र सरकार इस विधेयक में जो संशोधन करने जा रही है उससे ये साफ जाहिर है कि सरकार इस विधेयक के माध्यम से वकीलों की फ्रीडम आफ स्पीच को खत्म करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि धारा 19 ;1द्ध ए के अन्तर्गत जो बोलने की स्वतंत्रता दी गई है। उस पर सरकार द्वारा अंकुश लगाने का प्रयास किया जा रहा है। इस कानून के तहत वकीलों की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है उन्होने यह भी कहा कि वकील जब किसी मामले की जिरह करता है तो कई बार उसे अकामक रूख दिखाना पडता है लेकिन इस कानून के बाद वकीलों में डर पैदा हो जायेगा। इस दौरान सभा में पदाधिकारियों में कोषाध्यक्ष पावेल कठायत, सदस्य अमित छावडा, संजीत बढई, आशीष त्रिपाठी, गौरव मिडढा, परविंदर सिंह, अखिलेश कुशवाहा जयप्रकाश गंगवार, वरिष्ठ अधिवक्ता शाहिद हुसैन, शिव कुँवर सिंह, सुरेन्द्र गिरधर, धर्मेन्द्र कुमार शर्मा, अमनदीप कौर, डी एन जायसवाल, सुधीर सिंह, राहुल प्रजापति, नीरज मौर्या, मुकेश मिश्रा, सतपाल कालडा, सचिन गंभीर, पवन जायसवाल, सीपी जोशी, सतनाम सिंह, पियुष पन्त, नवीन चन्द, सूरज सक्सेना, चरनजीत सिंह, गोपाल शर्मा, आर एन राय, विक्रम सिंह, संजीव फोगाट, अतुल काण्डपाल, सुशीला मेहता, सरिता सस्तोगी, कमल चिलाना, होमी जहांगीर कुरेशी, सुखेन्द्र सरकार, गुरबाज सिंह नारंग,संजय कुमार, वतन जोशी, विक्रमजीत सिंह, प्रवेश कुमार, राघव सिंह, मनीष चन्द्र सिंह, महेश बब्बर, परवेज आलम, संतोष राठौर सहित सैकडो की संख्या में मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!