लोकल न्यूज़

UCC कानून का कांग्रेस करेगी विरोध विधानसभा का किया जाएगा घेराव ( पूर्व पालिका अध्यक्ष मीना शर्मा )

रुद्रपुर:-उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष, और 66 विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा ने कहा है कि उत्तराखंड प्रदेश में यू सी सी लागू होने और लिव इन रिलेशनशिप की कानूनी वैधता मिलने,और महिला उत्पीड़न के खिलाफ प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की ऊर्जावान अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में 20 फरवरी को विधानसभा का घेराव किया जाएगा, श्रीमती शर्मा ने बताया कि यह कानून हमारी भारतीय संस्कृति, सभ्यता, और संस्कारों के खिलाफ है,क्योंकि इस कानून में लड़का, लड़की बिना विवाह के एक साथ रह सकते हैं जो वैद्य नहीं है, इससे हमारी भारतीय संस्कृति, सभ्यता, और संस्कारों पर जबरदस्त कुठाराघात होगा,श्रीमती शर्मा ने कहा कि प्रदेश महिला कांग्रेस ने इसका विरोध करने का निर्णय लिया है, इसलिए 20 फरवरी को उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की ऊर्जावान अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में विधानसभा का घेराव किया जाएगा, श्रीमती शर्मा ने प्रदेश भर की सभी महिला कांग्रेस पदाधिकारियो और कार्यकर्ताओं से निवेदन किया है कि वह विधानसभा के घेराव के लिए 20 फरवरी को प्रातः11बजे देहरादून पहुंचे,जिससे इस काले कानून को हटाया जा सके l इधर श्रीमती शर्मा ने बताया कि उधम सिंह नगर जनपद से भी बड़ी संख्या में महिला कांग्रेस कार्यकर्ता 19 फरवरी को देहरादून कूच करेंगी,और 20 फरवरी को प्रस्तावित विधानसभा घेराव कार्यक्रम में शामिल होंगी,इधर महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव सुनीता कश्यप, सहित रुद्रपुर महानगर महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष मोनिका ढाली ने भी बताया कि 20 फरवरी को देहरादून में प्रस्तावित विधानसभा घेराव में बड़ी संख्या में महिलाएं देहरादून पहुंचेगी

 

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 9654041408

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!