लोकल न्यूज़

सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई नगर निगम बोर्ड की बैठक

 

नजूल भूमि पर मालिकाना हक,कम्यूनिटी हॉल,शॉपिग काम्पलैक्स सहित दर्जनों प्रस्तावों पर लगी मुहर

 

रूद्रपुर (ईशान श्रीवास्तव)। नगर निगम बोर्ड की आज द्वितीय बैठक निगम सभागार में सौहार्दपूर्ण वातावरण में आयोजित हुई। जिसमें महापौर विकास शर्मा के साथ विधायक शिव अरोरा व किच्छा के विधायक तिलकराज बेहड़ की मौजूदगी में कई प्रस्तावों पर चर्चा की गई। इससे पूर्व वार्ड 26 की पार्षद सन्नों को महापौर विकास शर्मा द्वारा पद की शपथ दिलाई गई। बैठक का शुभारम्भ राष्ट्रीय गीत के साथ किया गया। बोर्ड की बैठक में नजूल भूमि पर निःशुल्क मालिकाना हक देने,कम्युनिटी हॉल एवं शॉपिंग कॉम्प्लैक्स का निर्माण,गांधी पार्क को आधुनिक पार्क बनाये जाने,आवंटित दुकानों को हस्तांतरित किये जाने,वैंडिग जोन में आवंटन एवं महापौर के लिये इनोवा वाहन क्रय किये जाने सहित करीब 22 प्रस्तावों पर चर्चा करते हुये अधिकांश पर अपनी स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक के दौरान विभिन्न पार्षदों ने अपने-अपने वार्डो की समस्याओं को रखते हुये मेयर से इनका समाधान कराये जाने का आग्रह किया गया जिस पर मेयर श्री शर्मा ने उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि वह स्वयं वार्डो में जाकर समस्याओं को जाने और तत्काल उनका समाधान कराये। बैठक में उपस्थित विधायक शिव अरोरा एवं तिलक राज बेहड़ का महापौर विकास शर्मा ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। अपने सम्बोधन में विधायक शिव अरोरा ने नवनिर्वाचित नगर निगम बोर्ड को रूद्रपुर को आदर्श नगर के रूप में स्थापित करने के लिये धरातल पर कार्य करने होंगे। उन्होंने कहा कि महानगर की जनता ने जनप्रतिनिधियों को जिस विश्वास के साथ अपना आर्शीवाद दिया है, सभी को जनता के प्रति अपने दायित्वों को निर्वहन करना होगा। उन्होंने कहा कि सभी को आपस में मिलजुलकर विकास कार्य करने के साथ ही जनसमस्याओं का समाधान करना होगा। श्री अरोरा ने कहा कि नगर के विस्थापित किये गये व्यापारियों का शीघ्र पुर्नवास हो इसके लिये भी निगम को शीघ्र प्रयास करने होंगे और इसमें आ रही बाधाओं को दूर करना होगा। उन्होंने कहा कि नगर के केन्द्र में स्थित गांधी पार्क के एक हिस्से में आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक पार्क का निर्माण का कराने के लिये वह स्वयं प्रयासरत है और एक हिस्से में विभिन्न सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मेलों का आयोजन किया जाये। उन्होंने कहा कि 4 लाख की आबादी के इस क्षेत्र में आज भी दशकों पुरानी जलभराव की समस्या बनी हुई है जिसके समाधान के लिये निगम बोर्ड को ठोस उपाय करने होंगे। उन्होंने बताया कि नगर के ड्रेनेज सिस्टम के समाधान के लिये प्रदेश सरकार द्वारा शासनादेश भी जारी किया जा चुका है। जिस पर शीघ्र ही कार्य प्रारम्भ होगा। उन्होंने बताया कि पूर्व नगर निगम की एक विशेष उपलब्धि कूड़े के पहाड़ को समाप्त करना है जो दशकों से नगर के लिये एक कलंक का धब्बा बना हुआ था। श्री अरोरा ने कहा कि नजूल भूमि पर पात्र लोगों को मालिकाना हक दिये जाने की प्रक्रिया निरन्तर जारी है, जिन लोगों को मालिकाना हक दिये जाने के प्रमाण दिये जा चुके हैं और उनके लिये रजिस्ट्री कराये जाने के प्रयास भी किये जायेंगे। विधायक श्री अरोरा ने कहा कि नगर के चहुंमुखी विकास एवं जनसमस्याओं के लिये सामूहिक प्रयास किये जायें। किच्छा के विधायक तिलक राज बेहड़ ने नवनिर्वाचित महापौर विकास शर्मा सहित सभी पार्षदों को अपनी शुभकामनाये देते हुये कहा कि वार्ड 1 सहित अधिकांश नगर में जल निकास की मुख्य समस्या है। उन्होंने कहा कि वार्ड 1 में सड़कों के निर्माण के लिये पूर्व में भी प्रस्ताव दिये गये लेकिन निर्माण कार्य नही हो पाया अब वह पुनः सड़कों के निर्माण के लिये प्रस्ताव निगम में देंगे। आशा है कि निगम द्वारा सभी सड़कों का निर्माण कराया जायेगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने क्षेत्र की विद्युत, पेयजल सहित तमाम समस्याओं को भी रखा। दोनों विधायकों को आज देहरादून में आयोजित बजट सत्र में शामिल होने के लिये जाना था जिस कारण वह बोर्ड की बैठक में अधिक समय नही दे पाये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!