रुद्रपुर में भाजपा के मंडल महामंत्री ने वर्दीधारी हेड कांस्टेबल को जड़े तमाचे
एसएसपी ने दिए केस दर्ज करने के निर्देश, पुलिसकर्मी भी निलंबित

रुद्रपुर। भाजपा मंडल महामंत्री ने हेड कांस्टेबल को तमाचे जड़ दिए। वीडियो वायरल होने पर एसएसपी ने मारपीट करने वालों पर केस दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही हेड कांस्टेबल को भी निलंबित कर दिया।
हेड कांस्टेबल हरवीर सिंह पुलिस लाइन में तैनात हैं और फौजी मटकोटा में रहते हैं। वह 12 फरवरी से अनुपस्थित हैं। शुक्रवार दोपहर अटरिया रोड पर वर्दी में पहुंचे। वहां बहस के बाद उन्होंने एक व्यक्ति का मोबाइल छीन लिया। वहां पहुंचे भाजपा उत्तरी
हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। वह ड्यूटी से अनुपस्थित है। जिन लोगों ने उसे पीटा है, उनके खिलाफ ट्रांजिट कैंप थाने को केस दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। राधेश शर्मा को हिरासत में ले लिया है। – मणिकांत मिश्रा, एसएसपी
मंडल महामंत्री राधेश शर्मा ने हरवीर पर नशे में होने का आरोप लगाते हुए उन्हें थप्पड़ जड़ दिए। हरवीर ने भी राधेश पर हाथ चलाए और दोनों के बीच मारपीट हो गई। वहां मौजूद लोगों ने भी हरवीर के साथ हाथापाई की।