रुद्रपुर : छात्राओं पर दबाव बना रफा दफा कर दिया था मामला

जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय अतिथि छात्राओं का आपत्तिजनक वीडियो बनाने का मामला गृह के वॉशरूम की खिड़की से तीन शोध छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो बनाने का मामला अब तूल पकड़ गया है। हालांकि उस समय दबाव बनाकर रफा-दफा कर दिया गया था।
बताया जा रहा है कि छात्राओं ने वीडियो बनाने वाले गुरुदत्त का पता लगाकर उसे पकड़ लिया। छात्राओं का आरोप है कि गुरुदत्त की मां ने मोबाइल छीनने की कोशिश की थी, लेकिन दरवाजा बंद कर मोबाइल की फोटो गैलरी देखी तो उसमें अश्लीलता और वयस्क सामग्री भरी पड़ी थी। उनके बुलाने पर थाने से दो पुलिस अधिकारी वहां पहुंचे वॉशरूम की खिड़की को स्कैन किया था। इसके बाद आरोपी ने अपनी हरकत को स्वीकार कर माफी मांगनी शुरू कर दी थी।
वहां पर अंतरराष्ट्रीय अतिथि गृह के प्रभारी डॉ. मोहन सिंह भी आ गए थे। सभी ने उनको शिकायत दर्ज कराने या फोन फार्मेट कर नाबालिग बताते हुए आरोपी को माफ करने का विकल्प सुझाया था।
छात्राओं का यह भी आरोप है कि पुलिस अधिकारी बार-बार बात पर जोर दे रहे थे कि शिकायत का विकल्प चुनने पर उनको लगभग हर महीने पंतनगर पुलिस स्टेशन आना पड़ेगा। पूरे मामले में उनकी मजाक उड़ाया जाएगा। यह भी दबाव डाला गया कि ऐसे मामलों में अदालतें निर्णय देने में बहुत समय लगातीं हैं। उसका सामाजिक जीवन बर्बाद और पंगु। जाएगा। इससे उनकी मानसिक शा और स्वास्थ्य पर भी असर पड़े ऐसे मनोवैज्ञानिक दबाव और मौज माहौल में उन्होंने पहले फोन फॉर्मेट करने का फैसला किया यह उनकी गोपनीयता और सुरक्ष गंभीर मामला था।
कार्रवाई नहीं करने की बात लिखकर देनी पड़ी थी
रुद्रपुर। छात्रा का आरोप है कि पुलिस, गुरुदत्त के परिवार और डॉ. मोहन सिंह के अत्यधिक दबाव में उनको आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने की बात लिखकर देनी पड़ी थी। पुलिस अधिकारियों ने उन्हें फोन फॉर्मेटे करने और फोन से गुरुदत्त का गूगल अकाउंट डिलीट करने को कहा लेकिन फोन को अपने पास रखने की अनुमति दी थी। वे इस घटना से भयभीत होकर अपना शोध कार्य छोड़कर देहरादून वापस आ गई थीं। इस घटना से उनको भारी आघात पहुंचा है। वे गुरुदत्त और उनके परिवार के साथ ही कर्तव्य का निर्वहन नहीं करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराना चाहती हैं। उनकी मांग है कि इस मामले की साइबर सेल के विशेषज्ञ गहन जांच करें। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि उनका कोई भी वीडियो या फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड न हो जाए
उप शाखा प्रबंधक का बेटा है आरोपी
रुद्रपुर। पीड़िता की ओर से दर्ज कराई एफआईआर का आरोपी गुरुदत्त के पिता अक्षय कुमार पंतनगर. एसबीआई शाखा में उप शाखा प्रबंधक हैं। वे दो महीने पहले ही शाखा में ट्रांसफर होकर आए हैं। पंतनगर में आवास नहीं मिलने को वजह से वह अंतरराष्ट्रीय अतिथि गृह में परिवार के साथ रह रहे थे
कर्मचारी की सूचना पर मैं अतिथि गृह पहुंचा था। शोध छात्राओं की अश्लील वीडियो बनाने वाला लड़का नाबालिग है। पुलिस के साधुने उसने छात्राओं से माफी भी मांग ली थी। जानबूतकर मामले को तूल दिया जा रहा है। फिलहाल मेरा इस मामले से कोई लेना देना नहीं है। डॉ मोहन सिंह, प्रभारी, आईजीएच, पंतनगर विवि।