पंतनगर विवि हॉस्टल से लिए 13 में से 12 सैंपल हुए पास

रुद्रपुर। पांच महीने पहले जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर के छात्रावास में खराब खाने को लेकर हुए हंगामे के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से लिए गए 13 में से 12 सैंपल पास हो गए हैं। एक सैंपल का इंतजार हो रहा है। सभी सैंपल की जांच रूड़की स्थित लैब में हुई थी।
दरअसल, बीते 11 सितंबर को विवि के सुभाष भवन छात्रावास में छात्राओं के भोजन में कीड़े मिलने का मामला सामने आया था। अपर आयुक्त खाद्य संरक्षा ने उपायुक्त कुमाऊं को मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। 12 सितंबर को खाद्य सुरक्षा की टीम छात्रावास पहुंची थी। मेस से चना दाल, सब्जी मसाला, नमक, बेसन, पोहा, आटा, मैदा सहित 13 सैंपल एकत्र किए थे।
जिला खाद्य अभिहीत अधिकारी डॉ. पीसी फुलारा ने बताया कि 13 सैंपल को एफएसएसएआई की अधिसूचित रूड़की स्थित देवांश लैब भेजे गए हैं। इनमें से 12 सैंपल की रिपोर्ट आ गई है और ये सैंपल पास हुए हैं। एक की रिपोर्ट आनी बाकी है।