पंतनगर: क्रिकेट कम्पट्रोलर इलेवन ने प्रशासनिक भवन को हराया

विश्वविद्यालय में स्टाफ स्पोट्स क्लब द्वारा आयोजित स्टाफ क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में कम्पट्रोलर इलेवन ने प्रशासनिक भवन को 38 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की। प्रतियोगिता के दौरान अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कम्पट्रोलर इलेवन के ऑलराउंडर नीतीष रावत को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया।
फाइनल मैच के दौरान प्रशासनिक भवन के कप्तान अजीत यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कम्पट्रोलर इलेवन ने नीतीष रावत (64 गेंदों पर 77 रन) और पवन सोलंकी (44 गेंदों पर 67 रन) की शानदार पारियों की बदौलत 187 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। प्रशासनिक भवन की टीम 188 रन के लक्ष्य का पीछा करते
हुए सतेन्द्र कुमार के 57 रन, ललित जोशी के 25 रन और सोमनाथ भारती के 20 रन के अलावा कोई बड़ी पारी नहीं खेल सकी और पूरी टीम 149 रन पर आल आउट हो गई। नीतीष रावत ने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवरों में सिर्फ 25 रन देकर 3 विकेट लिए, जिससे टीम को अहम जीत मिली। नीतीष रावत को उनकी शानदार बल्लेबाजी, गेंदबाजी और प्रतियोगिता के दौरान खेल भावना के लिए मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट
बैट्समैन और मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रमुख अधिकारियों ने विजेता और उपविजेता टीमों को सम्मानित किया, जिसमें अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. ए.एस. जीना, निदेशक संचार डॉ. जे.पी. जायसवाल, प्रभारी अधिकारी शारीरिक शिक्षा डॉ. ओम प्रकाश, सह निदेशक शारीरिक शिक्षा डॉ. पूनम त्यागी और सुरक्षाधिकारी डॉ. जी.एस. बोहरा शामिल थे।