पंतनगर-अल्मोड़ा समेत पांच नए मार्गों पर हेली सेवा मंजूर

देहरादून। उत्तराखंड के पांच शहरों तक अब हेली सेवाएं शुरू होंगी। इन मागों को उड़ान योजना के तहत मंजूरी मिल गई है। वहीं, गंगोत्री के लिए भी इस बार यात्रा के दौरान हेली सेवाएं देने की तैयारी तेज कर दी गई है।
उत्तराखंड नागरिक उड्डयन
विकास प्राधिकरण (युकाडा) की सीईओ सोनिका के मुताबिक, पांच नए मागों पर भी हेली सेवाएं संचालित करने की मंजूरी मिल गई है। जल्द ही इसके लिए प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि बुजुर्ग श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्राधिकरण इस बार खरसाली से गंमोडी तक हेली सेवाएं शुरू करने की भी तैयारी कर रहा है। इसके लिए हेलिपैड की फिजिबिलिटी चेक की जा चुकी है। खरसाली से वाहन से करीब सात घंटे का रास्ता कुछ ही मिनटों में तय हो जाएगा। ब्यूरो
इन पांच मार्गों पर लगी मुहर
#अल्मोड़ा-पंतनगर-अल्मोड़ा
#हिंडन से पिथौरागढ़
#टिहरी-देहरादून-टिहरी
#गौचर-श्रीनगर-टिहरी-श्रीनगर
#नई टिहरी-श्रीनगर-नई टिहरी
प्रदेश में उड़ान योजना के तहत सभी जिलों को जोड़ने के प्रयास शुरू किए गए थे। आज करीब सभी जिले हवाई सेवा से जुड़ चुके हैं। कुछ नए रूट हैं, जिन पर मंजूरी मिल चुकी है। जल्द इन क्षेत्रों में भी हवाई सेवा शुरू होगी। – सोनिका, सीईओ, युकाडा
यहां जल्द मिलेगा हेली सेवाओं का आनंद : देहरादून से बागेश्वर, देहधदून से नैनीकल और देहरादून से मसूरी, चंपावत से हल्द्वानी।