हिमाद्री जन सेवा समिति द्वारा माघ महोत्सव के आयोजन में पूर्व पालिका अध्यक्ष मीना शर्मा ने प्रतिभा किया

रुद्रपुर :-सामिया लेक पैराडाइज सिटी में, हिमाद्री जन सेवा समिति द्वारा आयोजित हमारी संस्कृति हमारी धरोहर कार्यक्रम में उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और 66 विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा ने भी पहुंचकर कार्यक्रम में प्रतिभाग किया l उल्लेखनीय है कि हिमाद्री जन सेवा समिति द्वारा माघ महोत्सव का आयोजन काशीपुर रोड स्थित सामिया लेक सिटी में बड़े ही धूमधाम के साथ आयोजित किया गया,जिसमें बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों सहित स्थानीय लोगों ने प्रतिभाग किया, कार्यक्रम में बच्चों द्वारा बहुत ही सुंदर-सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, वहीं लोक गायको द्वारा भी अपनी प्रस्तुति से कार्यक्रम में शमा बांधा गया l इस अवसर पर डॉक्टर कुंदन सिंह राठौड़, एस एस रावत, डॉक्टर कुंदन सिंह भंडारी, और जी एस रावत ने कार्यक्रम का संचालन किया l इस अवसर पर बीडीसी राखी जोशी, सहित कमलेश बिष्ट, ममता त्रिपाठी, रेखा देऊपा सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे