लोकल न्यूज़

विधायक बेहड़ ने श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाशउत्सव पर किया 5 लाख के कार्य का किया उद्घाटन

किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने सिक्खों के दसवे गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाशउत्सव के उपलक्ष में किच्छा आवास विकास स्थित गुरुद्वारा साहिब गुरुनानक दरबार में माथा टेका व चल रहे कीर्तन का आनंद लिया. इस उपलक्ष में विधायक बेहड़ ने अपनी विधायक निधि से निर्मित कराये गए 5 लाख की लागत के सोलर पैनल के कार्य का समस्त गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व् क्षेत्रवासियों के साथ उद्घाटन किया.

विधायक बेहड़ ने सभी क्षेत्रवासियों को गुरु पर्व की बधाई देते हुए कहा कि हमें सबकों धार्मिक रास्तों पर चले ये ही हमको गुरबानी से सीख मिलती है.सभी धार्मिक कार्यों में जुड़े सबके घरों में सुख शान्ति आये सभी क्षेत्रवासी स्वस्थ्य रहे ऐसी वाहेगुरु से अरदास है | मेरे द्वारा लगतार अपनी विधायक निधि से गुरुद्वारो और अन्य धार्मिक संस्थाओं को विकास कार्यो हेतु धनराशी दी जा रही है, और ये मेरी जिम्मेदारी है कि सभी धार्मिक संस्थाओं को कुछ न कुछ धनराशी जरूर दी जाए.किच्छा पुरानी गल्ला मंडी स्थित गुरुद्वारा साहिब में भी मेरे द्वारा इस पवन अवसर पर घोषणा की गयी है और आगे वाहेगुरु का आशीर्वाद बना रहा तो आवास विकास गुरुद्वारा साहिब में कुछ न विकास कुछ कार्य जरूर कराया जायेगा |

इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधको द्वारा विधायक बेहड़ को शाल ओढाकर व श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया |

इस अवसर पर अवतार सिंह,सरवन सिंह,सतपाल सिंह कक्कड़,भूपेन्द्र चौधरी,मेजर सिंह,राजेश प्रताप सिंह,निर्मल सिंह,जगरूप गोल्डी,डिम्पल सिंह,ओम प्रकाश दुआ,दलजीत सिंह,प्रभजोत सिंह,डिम्पल धंजू,हरविन्द्र सिंह,हरभजन सिंह,बंटी पपनेजा,जीवन जोशी,गुरचरण सिंह चन्नी,हरजीत सिंह कपूर,धर्मेन्द्र सिन्धी,सतवंत सिंह,रक्षपाल सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!