टॉप न्यूज़

उत्तराखंड निकाय चुनावः मतगणना शुरू, सबसे पहले इन निकायों का आएगा रिजल्ट

उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 8:00 से मतगणना जारी है। देहरादून, नैनीताल, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, पिथौरागढ़, हरिद्वार, उधम सिंह नगर, पौड़ी, टिहरी, चमोली , उत्तरकाशी सहित सभी 13 जिलों के 54 केन्द्रों पर मतगणना जारी है।

 

100 नगर निकायों के चुनाव के लिए निकाय प्रमुख, पार्षद व सभासद सदस्य के 1382 पदों पर किस्मत आजमा रहे 5405 प्रत्याशियों के मतपेटियों में बंद भाग्य का पिटारा खुल रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों में मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली हैं। मतगणना के लिए कुल 54 केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 986 टेबल पर मतों की गिनती हो रही है। प्रदेश में 11 नगर निगम, 46 नगर पालिका और 43 नगर पंचायतों में मेयर के 11, नगर पालिका अध्यक्ष के 46 और नगर पंचायत अध्यक्ष के 43 पदों के साथ ही निगमों में पार्षद के 540, नगर पालिकाओं में सभासद के 444 और नगर पंचायतों में वार्ड सदस्य के 298 पदों पर चुनाव की मतगणना जारी है। इन निकायों के परिणाम सबसे पहले आयेंगे

 

चमोली की नगर पंचायत नंदानगर घाट (1129 वोट), पौड़ी की नगर पालिका दुगड्डा (1186 मत), नगर पालिका रानीखेत (1412 मत), नगर पंचायत थराली (1421 मत), नगर पालिका द्वाराहाट (1444 मत), नगर पंचायत कीर्तिनगर टिहरी (1659 मत) के नतीजे सबसे जारी होने के अनुमान हैं। आयोग की वेबसाइट पर प्रत्येक तीन घंटे में मतगणना का अपडेट मिलता रहेगा। इस बार नगर निकाय चुनाव में 65.41 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!