Uttarakhand Weather: उत्तराखंड साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान, इस दिन होगी झमाझम बारिश और बर्फबारी

उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। सोमवार को ऊंची चोटियों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बूंदाबांदी के बाद ठंड में और बढ़ोतरी के आसार जताए जा रहें हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 10 जनवरी तक प्रदेश में कोहरा और पाला के अलावा मौसम शुष्क रहने की संभावना है। वहीं 11 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश भर में बारिश और ऊंची चोटियों में बर्फबारी का यलो अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार को बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ फूलों की घाटी सहित ऊंची चोटियों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बूंदाबांदी के बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। उत्तराखंड साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान (07 से 13 जनवरी 2025)
48
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी लेटेस्ट साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आज 7 जनवरी मंगलवार को प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। वहीं हरिद्वार, उधम सिंह नगर, चंपावत, पौड़ी और नैनीताल जिले के मैदानी इलाकों में हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 8 जनवरी से 10 जनवरी तक प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है वहीं मैदानी इलाकों में कोहरा और पहाड़ों में पाला पड़ने से ठंड में बढ़ोतरी की संभावना है।
11 जनवरी से बिगड़ेगा मौसम मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 11 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से पहाड़ से लेकर मैदान तक झमाझम बारिश की संभावना है। वहीं ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी होगी। विज्ञान केंद्र के अनुसार 12 जनवरी को भी मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ रहेगा, मौसम विज्ञान केंद्र ने जिसको लेकर येलो अलर्ट की चेतावनी जारी कर दी है। वहीं 13 जनवरी को बारिश बर्फबारी में कमी आने के आसार जताए गए हैं। तापमान की स्थिति
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार सोमवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 21.4 का तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस रहा। उधम सिंह नगर का अधिकतम तापमान 23.0 और न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस रहा। मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 14.5 और न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं नई टिहरी का अधिकतम तापमान 14.4 और न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। Uttarakhand Weather Update Nowcast Uttarakhand Forced (07.01.2025- 13.01.2025)