रुद्रपुर: राजकुमार ठुकराल ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन पत्र लिया वापस
नगर निगम चुनाव में बड़ी खबर सामने आ रही है। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने अपने भाई संजय संग नामांकन पत्र वापस ले लिया है। हालांकि, दोनों किस प्रत्याशी को समर्थन देंगे ठुकराल ने इसके पत्ते नहीं खोले हैं। राजकुमार ने कल तक का इंतजार करने को कहा है।
बता दें कि साल की पहली तारीख को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने देहरादून में सीएम धामी सहित भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की थी। इससे जुड़ी तस्वीर मीडिया में आने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि ठुकराल भाजपा में जा सकते हैं। लेकिन देहरादून से खबर आई कि ठुकराल के लिए भाजपा अभी दरवाजे नहीं खोले हैं। हालांकि, ये चर्चा रही कि ठुकराल से भाजपा प्रत्याशी विकास शर्मा को चुनाव लड़ाने की बात जरूर कही गयी है। ऐसे में आज सभी को लग रहा था कि ठुकराल ब्रदर्स भाजपा प्रत्याशी विकास के पक्ष में अपना पर्चा वापस ले लेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
राजकुमार और संजय ने अपना नामांकन पत्र वापस तो लिया लेकिन वो किसे समर्थन देंगे, इसके बारे में पत्ते नहीं खोले। बकौल ठुकराल, सीएम से मुलाकात के बाद रुद्रपुर के विकास के लिए उन्होंने पर्चा वापस ले लिया है। वो गद्दार नहीं हैं, किसी से भी गद्दारी नहीं करेंगे। जो भी निर्णय होगा वो रुद्रपुर के हित में होगा, कल तक आगे को रणनीति का निर्णय लेंगे। आज कलेक्ट्रेट पहुंचने पर उनके समर्थकों ने जोरदार नारेबाजी भी की।
फिलहाल, ठुकराल के इस कदम से साफ है कि भले ही उन्होंने नामांकन पत्र वापस ले लिया हो लेकिन भाजपा को चुनाव लड़ाने को लेकर वे शीर्ष नेतृत्व से कोई ठोस आश्वासन जरूर चाहते हैं। ऐसे में देखना होगा कि क्या भाजपा ठुकराल की किसी मांग को स्वीकार करेगा या फिर बिना शर्त ही ठुकराल भाजपा को चुनाव लड़ाने को मजबूर होंगे।