रुद्रपुर: मतदान के दिन जिले में बंद रहेंगे सरकारी कार्यालय, स्कूल, बाजार
रुद्रपुर। निकाय चुनाव में मतदान के दिन 23 जनवरी को निकाय क्षेत्रों में सरकारी कार्यालय, शिक्षण संस्थानों के साथ ही बाजार बंद रहेंगे।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया है कि नगर निकाय क्षेत्र में निवास करने वाले समस्त राजकीय कार्यालय/शैक्षणिक संस्थान, अर्द्धर निकायों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कार्मिकों, कारीगरों, मजदूरों को मतदान का अवसर प्रदान करने के लिए मतदान दिवस 23 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
निर्वाचन क्षेत्र के कोषागार और उपकोषागार भी बंद रहेंगे।
619 बूथों के लिए बनाई गईं 726 मतदान पार्टियां
जिला के 17 निकायों के 619 बूथों के लिए 726 मतदान पार्टियां बनाई गई हैं। 20 पिंक बूथों में 24 पोलिंग पार्टियां मतदान संपन्न कराएंगी जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता और प्रेक्षक जय किशन की मौजूदगी में मतदान कार्मिकों का तृतीय रेंडमाइजेशन और मतगणना कार्मिकों का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया। तृतीय रेंडमाइजेशन के जरिए मतदान कार्मिकों को बुध आवंटित किए गए। द्वितीय रेंडमाइजेशन कर मतगणना कार्मिकों की पार्टियां बनाई गई। रेंडमाइजेशन में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक जोशी, ओसी कलक्ट्रेट गौरव पांडेय, नोडल कार्मिक केएस रावत, सहायक नोडल हरेंद्र मिश्रा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी हेमंत मौर्य आदि मौजूद थे।