लोकल न्यूज़

रुद्रपुर: कैश काउंटर का ताला तोड़कर 4,70,000 चोरी करने वाले अभियुक्त कोउधम सिंह नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

रुद्रपुर, श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर रुद्रपुर महोदया के निर्देशन में नगर निकाय निर्वाचन 2025 के दृष्टिगत वांछित फरार अभियुक्ततो के विरूद्ध कार्यवाही करते प्रभारी निरीक्षक ट्रांजिट कैम्प के नेतृत्व में उप निरीक्षक प्रकाश चन्द्र द्धारा आज दिनांक-24.01.2025 को वर्ष 2022 के चोरी में फरार वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

घटना का विवरण – FIR NO-225/2022 धारा 380/457 भादवि0 दिनांक-16.06.2022 को वादी मुकदमा अनिल जोशी पुत्र स्व0गिरीश चन्द्र जोशी निवासी मैनेजर सिद्धुबार आवास विकास की लिखित तहरीरी सूचना के आधार पर कि सिद्धुबार में किचन में कुक के काम करने वाले बसन् पाण्डेय निवासी मेलकाण्डे व उसके सहायक मनीष के द्धारा मिलकर चार लाख सत्तरह हजार रूपये कैश काउण्टर का ताला तोड़कर चोरी कर लिये जाने के सम्बन्ध में पंजीकृत कराया गया ।जिसमें कार्यवाही करते हुए बसन्त पाण्जेय पुत्र स्व0दयाकृष्ण पाण्डेय निवासी ग्राम मेलकाण्डे लमगड़ा को सिददूबार मे चोरी किये गये पैसो से एक वीवो मोबाईल के साथ दिनांक-25.012.2023 को गिरफ्तार कर न्यायायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।उपरोक्त मुकदमे में वांछित चल रहे फरार अभियुक्त मनीष उर्फ मनिया पुत्र श्री प्रहलाद मर्तोलिया निवासी बनसेरा भराड़ी थाना कपकोट जिला बागेश्वर को दिनांक-24.01.2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

 

पुलिस टीम

1.उ0नि0 प्रकाश चन्द्र आर्या

2. कानि0881 अनिल भारती

3. म0कानि0693 गंगा विष्ट

गिरफ्तार अभियुक्त

1. मनीष उर्फ मनिया पुत्र श्री प्रहलाद मर्तोलिया निवासी बनसेरा भराड़ी थाना कपकोट जिला बागेश्वर उम्र – 24 वर्ष

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!