रुद्रपुर: जनता का सब कुछ छीन रही है भाजपाः हरीश रावत
चुनावी सभा में भाजपा के खिलाफ गरजे पूर्व सीएम
रूद्रपुर। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कहा कि भारतीय जनता पार्टी धीरे धीरे जनता का सब कुछ छीन रही है, जीएसटी इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। गब्बर सिंह टैक्स से व्यापारी और जनता दोनों बर्बाद हो रही है। सब कुछ अडानी अंबानी जैसे धन्नासेठों के हाथ में जा रहा है।
पूर्व सीएम हरीश रावत वार्ड नं. 29 आदर्श कालोनी में मेयर प्रत्याशी मोहन खेड़ा और पार्षद प्रत्याशी राणा सुमन के समर्थन में चुनावी सभा को सम्बोधित कर रहे थे। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि रूद्रपुर की जनता ने लंबे समय से हमारे के लिए अपने दिल के दरवाजे बंद कर रखे हैं, इस बार हम दिल का दरवाजा खटखटाने आये हैं, हमें उम्मीद है कि रूद्रपुर की जनता हमें इस बार निराश नहीं करेगी। श्री रावत ने कहा कि आज जो रूद्रपुर का स्वरूप है, इसको विकसित करने का श्रेय किसी को जाता है तो वो कांग्रेस को जाता है। रूद्रपुर की नींव कांग्रेस ने डाली और इसे सजाया और संवारा भी कांग्रेस ने। भाजपा ने केवल इसके स्वरूप को बिगाड़ा है। आज हालत यह है कि जरा सी बारिश में पूरे शहर में पानी पानी हो जाता है, इसकी जिम्मेवार सिर्फ भाजपा है। भाजपा एक के बाद एक जनविरोधी फैसले ले रही है। भाजपा का एक ही काम है लूटो, भाजपा सिर्फ जनता का खून चूस रही है। पूर्व सीएम ने कहा कि भाजपा आज जनता से भाजपा धीरे धीरे सबकुछ छीन रही है, जीएसटी इसका उदाहरण है। व्यापारियों के व्यापार को गब्बर सिंह टैक्स धीरे-धीरे खत्म कर रहा है। भाजपा की नीतियों के चलते आज सारा व्यापार ऑनलाईन की तरफ जा रहा है। भाजपा अडानी और अंबानी जैसे धन्नासेठों को लाभ पहुंचा रही है। आने वाले दिनों में सबकुछ इन धन्नासेठों के हाथ में चला जायेगा। हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस ने छोटे व्यापारियों को खड़ा करने का काम किया, लेकिन भाजपा सरकार छोटे व्यापारियों को पूरी तरह से खत्म करने पर तुली है। जीएसटी व्यापारियों को भी चूस रहा है और गरीब को भी चूस रहा है। भाजपा के राज में महंगाई कस कदर बढ़ गयी है कि 2014 में टाटा के नमक की थैली 5 रूपये में आती थी, अब 32 रूपये में आती है। चने की दाल 2018 में 14 रूपये किलो थी लेकिन आज 82 रूपये किलो है, खाने का तेल 2014 में 58 रूपये किलो था आज तेल 161 रूपये किलो है, आटा महंगा, चावल महंगा सब कुछ महंगा हो गया है। चप्पल तक पर जीएसटी लगा दी, बच्चों के पॉपकार्न भी बिना जीएसटी के नहीं मिलते।
पूर्व सीएम ने कहा कि धर्म का चोला ओढ़कर समाज को बांटने वाली भाजपा जनता का भला नहीं कर सकती। उन्होनंे कहा कि हम कर्मकाण्डी है, और भाजपा पाखण्डी हैं। पाखण्डियों ने धूपबत्ती में भी जीएसटी लगा दी। उन्होनंे कहा कि भाजपा मध्यम वर्ग की दुश्मन है। जनता को चूसने के लिए अब भाजपा प्रीपेड मीटर ले आयी है। उन्होंने कहा कि मोहन खेड़ा रूद्रपुर में मेयर बने तो कांग्रेस प्रीपेड मीटर को कल्याणी नदी में बहा देगी। पूर्व सीएम ने कहा कि हमने अपनी सरकार से कहा था कि बिजली उत्तराखण्ड में सबसे सस्ती मिलनी चाहिए लेकिन आज भाजपा ने बिजली की दरें इतनी बढ़ा दी है कि आम आदमी की पहुंच से दूर होने लगी है। पूर्व सीएम ने कहा कि जनता को भाजपा ने डरा दिया है, जिस सनातन परंपरा में राम पैदा हुए, श्री कृष्ण पैदा हुए,आज भाजपा ने हमारे ही भाईयों से लडा दिया। खौफ पैदा कर दिया। राम के नाम पर भाजपा ने सिर्फ लोगों को बांटा है। आज रावण रूपी भाजपा के घमण्ड को चूर करने की जरूरत है। हरीश रावत ने कहा कि इस बार भाजपा वाले मोदी के नाम वोट मांगे तो एक बार यह पूछना कि 15 लाख रूपये खाते में कब आयेंगे। हरीश रावत ने कहा कि नगर निगम चुनाव में मोहन खेड़ा एक संघर्षशील उम्मीदवार हैं, ये रूद्रपुर को नई दिशा में ले जाने का काम करेंगे।
सभा को जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा, मेयर प्रत्याशी मोहन खेड़ा सहित तमाम लोगों ने सम्बोधित कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की। सभा में हरभजन सिंह विर्क, सीपी शर्मा, अनिल शर्मा, मीना शर्मा, आनंद मेहरा, संदीप चीमा, अरूण शुक्ला, ममता रानी, ममता हालदार, योगेश साहनी, प्रीति साहनी, बाबू खान, सुमन राणा समेत तमाम कांग्रेसी मौजूद थे।
श्रद्धांजलि देने बंटी कोली के घर पहुंचे हरीश रावत
रूद्रपुर। चुनावी दौरे पर रूद्रपुर आये पूर्व सीएम हरीश रावत हरीश रावत बुधवार शाम रम्पुरा के दिवंगत युवा नेता बंटी कोली के निवास पर भी गये। उन्होंने बटी कोली के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने परिवार जनों को सांत्वना देते हुए कहा कि ऐसे युवा का अचानक चले जाना समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है। उन्होंने कहा कि मोहन खेड़ा मेयर बने तो रम्पुरा में स्व. बंटी कोली के नाम पर स्मृति द्वार बनाया जायेगा।