रुद्रपुर: जिले में सभी स्कूल 14 तक बंद
रुद्रपुर। तराई में बढ़ती शीतलहर और शैक्षिक कैलेंडर के शीतावकाश के तहत एक से 14 जनवरी तक जिले भर के एक से 12 तक के स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है।
जिले में नववर्ष से सभी प्राथमिक, जूनियर, हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। शिक्षा विभाग के शैक्षिक कैलेंडर में जारी यह शीतावकाश का आदेश सभी आंगनबाड़ी, सीबीएसई, आईसीएसई सहित सभी प्राइवेट स्कूलों पर जारी होगा। इस दौरान 14 जनवरी तक
ऑनलाइन होगी परीक्षा की तैयारी
रुद्रपुर। इंटर कॉलेजों में कक्षाएं तो बंद रहेंगी पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा की तैयारी करते रहेंगे। इसके लिए स्कूलों के संबंधित विषय के अध्यापक ऑनलाइन कक्षाएं संचालित कराएंगे। ताकि इस अवकाश का असर बोर्ड परीक्षा की तैयारियो पर न पड़े।
शैक्षिक कैलेंडर के मुताबिक एक से इंटर तक के आंगनबाड़ी से लेकर सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी, प्राइवेट स्कूलों की 14 जनवरी तक छुट्टी कर दी गई है। इस दौरान अगर कोई विद्यालय आदेश का उल्लंघन करता पाया गया तो कार्रवाई होगी। – हरेंद्र कुमार मिश्र, डीईओ बेसिक ।
सभी शिक्षक गतिविधियां बंद रहेंगी पर निगर निकाय चुनाव में लगे सभी अध्यापक उपस्थित रहेंगे।