लोकल न्यूज़

रुद्रपुर: जिले के सात डॉक्टर किए गए हैं बर्खास्त, लेकिन अभी नहीं पहुंचा आदेश

लंबे समय से बगैर अवकाश नदारद जिले के सात डॉक्टरों की बर्खास्तगी का आदेश अब तक स्वास्थ्य महानिदेशालय से सीएमओ कार्यालय में नहीं पहुंचा है। हालांकि शासन ने इन डॉक्टरों को बर्खास्त कर दिया है।

सीएमओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर खटीमा में कार्यरत डॉ. अंजलि सिंह खरवार 17 जुलाई 2021 से नदारद हैं। सीएचसी नानकमत्ता की डॉ. वाजिला आबिद 18 दिसंबर 2022 से अनुपस्थित हैं। सीएचसी नानकमत्ता की डॉ. खुशबू 16 जून 2023 से गैरहाजिर हैं। सीएचसी नानकमत्ता की ही डॉ. पलक शिल्पी छह दिसंबर 2023 से नदारद हैं।

सीएचसी सितारगंज के डॉ मोहम्मद रिजवान 23 दिसंबर 2022 से काम पर नहीं आए हैं। उप जिला चिकित्सालय बाजपुर की डॉ. बरखा एक मार्च 2024 से अनुपस्थित हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरिपुरा हरसान बाजपुर की डॉ. कोमल शुक्ला एक दिसंबर 2023 से अनुपस्थित हैं।

सीएमओ डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने 28 अगस्त को जिले से से बगैर अवकाश नदारद डॉक्टरों को बर्खास्त करने की संस्तुति स्वास्थ्य महानिदेशक को भेजी थी। उप जिला चिकित्सालय खटीमा की पैथोलॉजिस्ट डॉ. गरिमा पाठक 13 दिसंबर 2021 से बगैर अवकाश के नदारद थीं। उन्होंने महानिदेशालय के आदेश पर दिसंबर में कार्यभार ग्रहण कर लिया था।

25 दिसंबर को लंबे समय से नदारद डॉक्टरों को बर्खास्त करने की जानकारी सार्वजनिक हुई थी। इसकी तस्दीक स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मीडिया से बातचीत में की थी। डॉक्टरों की बर्खास्तगी के संबंध में कोई आदेश अब तक। जिले के स्वास्थ्य महकमे के पास नहीं पहुंचा है

 17 डॉक्टर फरवरी, मार्च 2024 में कर दिए थे बर्खास्त

रुद्रपुर। सीएमओ कायालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले से 17 डॉक्टर पहले भी बगैर अवकाश के नदारद थे। राज्यपाल की स्वीकृति के बाद नौ फरवरी 2024 और चार मार्च 2024 को जारी स्वास्थ्य महानिदेशालय के आदेश पर इन डॉक्टरों को बर्खास्त कर दिया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!