रुद्रपुर: दो भाई व एक युवती हुई लापता
विगत दिवस जेपीएस स्कूल के पास स्थित एटीएम से रूपये निकालने गये दो भाई संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गये। वहीं दो माह पूर्व घर से काम पर गई युवती अभी तक घर वापस नहीं लौटी है। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। ललित मोहन सिंह पुत्र स्व. टीका सिंह निवासी वनखण्डी नगर फेस । निकट दक्ष चौराहा, ट्रांजिट कैम्प का कहना है कि 5 जनवरी को सांय उसने अपने दो बच्चो 16 वर्षीय रिषभ तथा 15 वर्षीय पियूष को अपना नैनीताल बैंक का एटीएम कार्ड देकर जेपीएस स्कूल के पास स्थित एटीएम से रूपये निकालने के लिये भेजा था। दोनो बच्चे एक साईकिल लेकर घर से चले गये। तब से लेकर अभी तक उसके बच्चे घर पर वापस नही आये हैं। उसने अपने बच्चो की सभी सम्भावित जगह व रिश्तेदारी में खोजबीन कर ली है लेकिन बच्चो का कही पर कुछ पता नही चल रहा है। वहीं घर से काम के लिए गई युवती भी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। पार्वती पत्नी डाल चन्द निवासी वार्ड 2 राजा कॉलोनी ट्रांजिट कैम्प ने पुलिस को दी सूचना में कहा है कि वह किराये पर रहती है। उसकी 30 वर्षीय पुत्री मिथलेश देवी 8 नवम्बर को सुबह लगभग 6 बजे घर से रोजाना कि तरह काम पर गई थी। जोकि अभी तक घर वापस नही आई है। उसका फोन भी बंद आ रहा है। उसने घर के आस पास व अपने करीबी रिश्तेदारो के पास काफी खोजबीन की लेकिन पुत्री मिथलेश देवी का कही कुछ पता नही लगा। पुलिस दोनों मामलों की लापता दोनों भाईयों व युवती की तलाश शुरू कर दी है।