रुद्रपुर: दबंगों ने हवाई फायरिंग कर दहशत मचाई
कोतवाली क्षेत्र’ के भदईपुरा में दबंगों ने एक घर में घुसकर जमकर तांडव किया। आरोपियों ने घर का गेट तोड़ दिया और हवाई फायरिंग की। पुलिस ने सात अभियुक्तों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
वार्ड नंबर 14 भदईपुरा निवासी संदीप पांडेय ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा कि एक जनवरी की रात उनकी मां और छोटे भाई की पत्नी घर पर थी।
पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया केस
आरोप है कि इसी बीच शुभम यादव उर्फ बुढा, अभिषेक यादव, रविशेख यादव, टोनी, सुमित मंडल, चाइना, अजय पाल ने अपने साथियों के साथ उसके घर पर घुस गए। आरोपियों ने परिजनों के साथ गालीगलौज की और डंडे से गेट तोड़ दी।
आरोपियों ने कई राउंड फायरिंग की और परिवार को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घटना से परिवार में दहशत का माहौल है।
आरोपी आपराधिक किस्म के व्यक्ति है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना कर मामले की जानकारी ली।