राजनीति

रुद्रपुर: भाजपा की ऐतिहासिक जीत के लिए भाजपा निकाय चुनाव की रणनीति बनाई गई

निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर गठित चुनाव प्रबंधन समिति की पहली बैठक में चुनाव की दृष्टि से अनेक विषयों पर व्यापक चर्चा की गयी। साथ ही प्रबंध समिति के पदाधिकारियों को उनकी जिम्मेवारी समझाते हुए अपने अपने कार्यों में मुस्तैदी से जुटने को कहा गया।

जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में निकाय चुनाव प्रभारी दीपक मेहरा ने कहा कि निकाय चुनाव में भाजपा की जीत निश्चित है लेकिन कार्यकर्ता अति उत्साह में ना रहें। उन्होंने कहा कि संगठन की तैयारी किसी भी तरह से कमजोर न रहे। जो जिसका कार्य है उसे पूरा कर लें। उन्होंने कहा कि मेयर प्रत्याशी के साथ साथ वार्डां में पार्षद प्रत्याशियों की जीत भी रिकार्ड मतों से होनी चाहिए इसके लिए सभी जी जान से जुटें। प्रत्याशियों के साथ भाजपा का प्रत्येक पदाधिकारी और कार्यकर्ता मेहनत करें। सफलता के लिए आवश्यक है तैयारी बेहतर हो। उन्होंने कहा कि पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में गंभीरता के साथ एक-एक व्यक्ति तक पहुंचकर भाजपा के पक्ष में वोट करवाने के लिए प्रेरित करें। सबको धरातल पर उतरकर पार्टी के हित में कार्य करते हुए पार्टी प्रत्याशी को प्रचण्ड मतों से विजयी बनाना है।

बैठक में चुनाव संयोजक रामपाल सिंह ने कहा कि चुनाव प्रबंधन समिति कार्यकारिणी में जो पदाधिकारी हैं और उनके जो करने वाले कार्य हैं उन्हें शीघ्र पूरा करें। सभी पदाधिकारी प्रत्येक कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे। जीत को ऐतिहासिक बनाने के लिए सामूहिक प्रयास करने की आवश्यकता है।उन्होनें कहा कि बूथ अध्यक्ष और समिति से संपर्क कर कमजोर बूथों पर विशेष ध्यान दिया जाए।

बैठक में जिलाध्यक्ष कमल जिंदल ने कहा कि निकाय चुनाव के लिए सभी निकायों में चुनाव प्रबंधन समिति का गठन किया गया है, चुनाव के दौरान प्रबंध समिति का काम महत्व ही महत्वपूर्ण होता है, जिस कार्यकर्ता को जो जिम्मेवारी मिली है उसमें कोई कोताही ना बरतें। उन्होंने कहा कि विपक्ष के दुष्प्रचार का जवाब देने के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि भाजपा सबसे बड़े जनाधार वाली पार्टी है, चुनाव के दौरान सभी व्यवस्थाओं को एक परिवार की तरह मिल जुलकर किया जाता है।

विधायक शिव अरोरा ने कहा कि सभी कार्यकर्ता पार्टी प्रत्याशियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चुनाव प्रचार में जुटें। उन्होंने कहा कि चुनाव को अब मात्र बीस दिन का समय शेष है। इस अवधि में कार्यकर्ताओं को हर बूथ पर घर घर पहुंचना है। इसके लिए सारी तैयारी कर लें। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता भाजपा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाकर भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित करें।

बैठक में उपस्थित पार्टी के सभी नेताओं को पूरी ताकत से चुनाव की तैचारी में जुटने का संकल्प लिया। इस अवसर पर सह संयोजक गजेन्द्र प्रजापति, अमित नारंग, अनिल चौहान, सुरेश कोली, डा. रणजीत सिंह गिल,भारत भूषण चुघ, विनय बत्र, राजू शाह, पंकज बग्गा,प्रमोद मित्तल, वेद ठुकराल, यशपाल घई, अरविंद मिश्रा, विश्वनाथ शर्मा, चंद्रकला राय, नेहा मिश्रा ,मनीष मित्तल, संजीव शर्मा, तरूण दत्ता, सुभाष स्वर्णकार, रोविन विश्वास, ललित मिगलानी, मयंक कक्कड़, विजय तोमर, सुशील गावा, मानस जायसवाल, राकेश सिंह, विनय बत्रा, राजन राठौर, अनिल चौहान, किरन विर्क, दिलीप अध्किारी,के के दास, सत्यप्रकाश चौहान, हरिमोहन शर्मा, धीरेन्द्र मिश्रा, रामप्रकाश गुप्ता, नत्थू लाल गुप्ता, हिमांशु शुक्ला,अजय तिवारी, विवेक दीप सिंह, रश्मि रस्तौगी, शालिनी बोरा, नेत्रपाल मौर्या, उपेन्द्र चौधरी, नरेश सागर आदि मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!