रुद्रपुर: बंटी के घर नहीं पहुंचे सीएम, कांग्रेस का हंगामा
भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो के लिए शहर पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी के दिवंगत बंटी के घर नहीं पहुंचने पर विपक्ष ने इसे मुद्दा बना लिया। किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने बंटी के दोनों भाइयों को गले लगाया और भाजपा पर रेपुरा का अपमान करने का आरोप लगाया। इधर सीएम ने फोन करके बंटी के परिजनों का हालचाल जाना और व्यस्तता का हवाला देते हुए भविष्य में घर आने की बात कही।
बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के रुद्रपुर के शेड्यूल में उनके रंपुरा जाने का कार्यक्रम नहीं था लेकिन सुबह से ही वहां तैयारियों के साथ सुरक्षा प्रबंध किए गए थे।
स्थानीय लोगों को लगा कि सीएम यहां दिवंगत बंटी के घर सांत्वना व्यक्त करने आएंगे लेकिन रोड शो खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री सीधे देहरादून रवाना हो गए। इसकी खबर लगते ही
स्थानीय निवासियों में निराशा छा गई जिसकी जानकारी होते ही विधायक बेहड़ समर्थकों संग वहां पहुंच गए।
उन्होंने बंटी के दोनों भाइयों सतीश और अनिल को गले लगाया
बंटी कोली का अपमान करने का आरोप लगा दिया। कहा कि अगर प्रदेश में कांग्रेस सरकार आएगी तो बंटी के एक भाई को सरकारी नौकरी देंगे। ऐसा नहीं कर पाए तो राजनीति छोड़ दूंगा। कांग्रेस के हंगामे की खबर मिलते ही पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल बेटी के घर पहुंचे और फोन पर सीएम की बंटी कोली के परिजनों से बात कराई।
सीएम ने कहा कि इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ हैं। देर रात भाजपा चुनाव कार्यालय में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल बंटी के दोनों भाइयों को लेकर पहुंचे और कहा कि मुख्यमंत्री ने बंटी के परिजनों से रुद्रपुर आने पर मुलाकात करने का भरोसा दिया है। कांग्रेस बेवजह राजनीति कर रही है।