पंतनगर: 90 कैमरों की निगरानी में रहेगा पंतनगर विवि

पंतनगर। जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय में बृहस्पतिवार को सुरक्षा विभाग के भवन का जीर्णोद्धार और परिसर में सीसीटीवी कैमरों की स्थापना और निगरानी कक्ष का उद्घाटन हो गया है।
कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान ने सुरक्षा विभाग और टीम की सराहना करते हुए कहा कि विवि परिसर में लगाए गए 90 सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से परिसर में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। इससे असामाजिक तत्वों को नियंत्रित किया जा सकेगा। निदेशक प्रशासन बीएस चलाल (पीसीएस) ने कहा कि विवि परिसर में अप्रिय घटनाएं न हो, इसको देखते हुए विवि परिसर में सीसीटीवी लगाए हैं। इससे विश्वविद्यालय परिसर में अप्रिय घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी।
सुरक्षाधिकारी डॉ. जीएस बोहरा ने बताया कि परिसरवासियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। वहां अपर निदेशक प्रशासन डॉ. विवेकानंद, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. एएस जीना, निदेशक शोध डॉ. एएस, नैन, न डॉ. जेपी जायसवाल, एएसओ रविंद्र मिश्रा, मदन सिंह मेहरा, धर्मपाल यादव आदि मौजूद रहे।