रुद्रपुर: स्पोर्ट्स स्टेडियम में तैनात किए जाएंगे पीआरडी जवान

प्रशासन 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों में जुट गया है। मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में साइकिलिंग, वॉलीबाल और हैंडबाल की प्रतियोगिताएं होनी हैं।
इसको देखते हुए स्टेडियम में सुरक्षा की दृष्टि से पीआरडी जवानों को तैनात कर दिया गया है। पीआरडी जवान स्टेडियम की हर गतिविधि पर नजर रखेंगे।
मनोज सरकार स्टेडियम में होने वाले खेलों को लेकर सुरक्षा के उपाय किए जा रहे हैं। खेल विभाग की मांग पर जिला युवा कल्याण विभाग ने पहले चरण में 10 पीआरडी जवानों को तैनात कर दिया है। इन्हें स्टेडियम के प्रत्येक गेट पर शिफ्टवार तैनात रहने के निर्देश दिए गए हैं। ये पीआरडी जवान स्टेडियम में आने-जाने वाले प्रत्येक लोगों पर नजर रखेंगे।
38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों में जुटा प्रशासन फिलहाल 10 कर्मी रखेंगे नजर
खेल विभाग की मांग पर स्टेडियम में 10 पीआरडी जवानों को भेज दिया गया है। इन्हें महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए गए हैं। – बीएस रावत, जिला युवा कल्याण अधिकारी।
वर्तमान में राष्ट्रीय खेलों को लेकर स्टेडियम में तमाम नवीनीकरण और मरम्मत आदि के काम चल रहे हैं।
साथ ही खेल संसाधन भी बड़ी संख्या में स्टेडियम में पहुंच रहे हैं। ऐसे में पीआरडी जवानों को सुरक्षा की दृष्टि से लोगों की रजिस्टर में सबकी एंट्री करने के लिए कहा गया है। ताकि किसी प्रकार की अनहोनी को रोका जा सके।