रुद्रपुर: ओमेक्स में प्रीपेड विद्युत मीटर लगाने का विरोध
रुद्रपुर | ओमेक्स क्लब में आम लोगों की बैठक हुई जिसमे कालोनी में प्रीपेड मीटर लगाने का पुरजोर विरोध किया गया। सोसायटी के सचिव अभिनव छाबड़ा ने कहा कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा कोषाध्यक्ष ने निर्वाचित कार्यकारिणी तथा बिना जनरल बॉडी से स्वीकृति लिए तानाशाही तरीके से साठ लाख रुपए खर्च करने का फैसला ले लिया गया यहां तक कि बिना स्वीकृति के 26 लाख रुपए का भुगतान भी कर दिया गया जो सरासर जनता के साथ विश्वासघात और धोखाधड़ी है। उन्होंने तत्काल ये 26 लाख ओमेक्स सोसायटी को वापस करने तथा बिना आम लोगों के सहमति के प्रीपेड मीटर को लगाने का विरोध किया। बैठक में कार्यकारिणी सदस्य गिरीश जोशी, ललित गोयल, योगेश लाम्बा, समेत तमाम लोगों ने सोसायटी का छब्बीस लाख रुपया तत्काल लौटने की मांग की। बैठक में लोगों ने वर्तमान कार्यकारिणी के शेष बचे दो माह कार्यकाल के दौरान इतना बड़ा एकतरफा निर्णय लेने पर गहरा रोष व्यक्त किया। अधिवक्ता संजय अरोड़ा ने कहा कि अब नई निर्वाचित कार्यकारिणी को इस विषय पर निर्णय लेने का अधिकार देना उपयुक्त होगा। क्योंकि अगले माह सोसायटी के नए चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। बैठक में अशोक मिड्डा ने कहा कि श ओमेक्स सोसायटी के सचिव तक को प विश्वास में ना लिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। भाजपा नेता अजय तिवारी ने कहा कि वर्तमान मीटर प्रणाली में कोई दोष नहीं है इसलिए सोसायटी का साठ लाख रुपया बचाया जाना चाहिए था। इस पैसे का सदुपयोग अन्य सुविधाओं को बेहतर बनाने पर खर्च करना चाहिए। बैठक में तमाम वरिष्ठ नागरिक तथा युवा लोग मौजूद थे जिन्होंने एक स्वर से प्रीपेड बिजली मीटर लगाने का सर्वसम्मति से विरोध कर प्रस्ताव स्वीकृत किया.