रुद्रपुर: नगर निकाय में आम आदमी पार्टी ने जारी की 15 गारंटी
पार्टी ने की दिल्ली मॉडल पर चुनाव लड़ने की घोषणा

रुद्रपुर। निकाय चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने वर्षों से खाली पड़ी भूमि घर स्मार्ट स्कूल बनाने, चार से पांच वार्डों पर एक मोहल्ला क्लीनिक खोलने और मलिन बस्तियों में मालिकाना हक देने सहित 15 गारंटी कार्ड जारी किए हैं। निकाय चुनाव को दिल्ली मॉडल की तर्ज पर लड़ने की घोषणा की है।
शहर के एक होटल में गारंटी कार्ड जारी करते हुए प्रदेश संगठन मंत्री कुलवंत सिंह ने बताया कि पार्टी सभी वाडों और मेयर पद के लिए प्रत्याशी उत्तारेगी। वहीं जिला अध्यक्ष जनार्दन सिंह ने बताया कि पार्टी उत्तराखंड के
आगामी चुनाव में भागीदारी करेगी।
महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष किरण पांडेय विश्वास ने कहा कि पार्टी ने भरोसा जताया तो रुद्रपुर नगर निगम से मेयर पद की प्रत्याशी के रूप में उतरकर पार्टी को मजबूत करने का कार्य करेंगे और शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और महिला सुरक्षा के मुद्दों पर जनता के बीच जाएंगी।
इस दौरान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, सीपी अधिकारी, विद्या रावत, सुरेंद्र गाबा, संजय भारद्वाज, माजिद अली, शांतिपाल, कंचन आदि उपस्थित रहे।