रुद्रपुर: मेयर के लिए भाजपा से विकास शर्मा का नाम फाईनल !

रूद्रपुर नगर निग्रम मेयर की सीट के लिए भाजपा में चल रही रस्सा कस्सी के बीच टिकट की रेस में भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने सबको पीछे छोड़ दिया है। बताया जाता है कि टिकट के लिए उनका नाम लगभग फाईनल हो चुका है, आज शाम तक इसकी घोषणा हो सकती है। बीते दो चुनावों के बाद आरक्षित से सामान्य घोषित हुई रूद्रपुर मेयर की सीट पर इस बार भाजपा से दावेदारों की लम्बी फेहरिस्त सामने आयी है। पिछले दिनों करीब बीस लोगों ने पार्टी पर्यवेक्षकों के समक्ष टिकट के लिए आवेदन किया था। टिकट के ये सभी दावेदार अपने
अपने स्तर से दून से लेकर दिल्ली तक पैरवी में लगे हुए थे। पिछले करीब एक सप्ताह से टिकट को लेकर चल रहा घमासान अब समाप्त होने की ओर है। एक सप्ताह के दौरान चर्चाओं में कभी विकास शर्मा तो कभी। हरीश मुंजाल और कभी अनिल चौहान, के के दास, भारत भूषण चुघ को टिकट मिलने की चर्चाए फिजाओं में तैर रही थी। ट्रांसपोर्टर हरीश मुंजाल की अचानक दावेदारी को काफी अहम
गाना जा रहा था। लेकिन अब चर्चा है कि मेयर के टिकट के लिए भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा का नाम लगभग फाईनल हो चुका है। बीते दिवस देहरादून में आयोजित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में रूद्रपुर मेयर के लिए कई नामों पर चर्चा हुयी थी। बताया जाता है कि इस चर्चा के दौरान विकास शर्मा के नाम पर सहमति बन चुकी है। बताया जाता है कि बैठक में नाम तय कर लिया गया
है अब इसकी घोषणा होनी शेष है। संभवतः शाम तक इसकी घोषणा भी होने की उम्मीद है। बता दें सीट सामान्य होने के बाद से ही विकास शर्मा अपना टिकट पक्का मानकर चल रहे थे। उन्होंने बकायदा वाडाँ में प्रचार चुनावी बैठकें भी शुरू कर दी थी। छात्र राजनीति के दौर से ही भाजपा से जुड़े विकास शर्मा पिछले दो विधानसभा चुनावों के दौरान विधायक के टिकट की रेस में भी शामिल रहे थे, भाजयुमो और भाजपा में उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है। माना जा रहा है कि जमीनी कार्यकर्ता होने के साथ साथ उन्हें सीएम से नजदीकी सम्बंधों का भी लाभ मिला है।