रुद्रपुर: कंपनी के धुएं से मंद पड़ रहा शिक्षा का उजियारा
एसबीएस डिग्री कॉलेज के निकट एएलपी एयरोफ्लैक्स से निकलते धुएं से विद्यार्थी परेशान हैं। इसको लेकर विद्यार्थियों ने मास्क पहनकर जुलूस निकाला और प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर इस पर रोक लगवाने की मांग की।
कॉलेज के समीप संचालित एक कंपनी से निकलने वाले धुएं से विद्यार्थियों और स्टाफ को दिक्कत होने लगी है। उन्हें कॉलेज में मास्क से लगाकर बैठना पड़ रहा है। बृहस्पतिवार को छात्र-छात्राएं इसके विरोध में उतर आईं।
उन्होंने प्रदर्शन कर इस पर लगाम लगाने की मांग की। कहा कि अगर ऐसे ही चलता रहा तो छात्र-छात्राओं
की सेहत पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि धुएं पर लगाम नहीं लगाई गई तो छात्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
रुद्रपुर के डिग्री कॉलेज में मास्क लगाकर विरोध प्रदर्शन करते छात्र।
विरोध प्रदर्शन में डॉ. सर्वजीत सिंह, मनोज जोशी, अनमोल त्रिपाठी, सचिन वर्मा, नागेंद्र गंगवार, पल्लवशील आदि उपस्थित रहे।