रुद्रपुर: कांग्रेस जिला अध्यक्ष हिमांशु गाव के नेतृत्व में वरिष्ठ नेत्री मीना शर्मा के चरित्र पर टिप्पणी को लेकर सैकड़ो कांग्रेसियों ने न्याय की लगाई गुहार
रुद्रपुर :-जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हिमांशु गाबा के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा से उनके कार्यालय में मिले l यहां कांग्रेस जनों ने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल द्वारा कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री और पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा के चरित्र हनन और अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने के बाद थाना रुद्रपुर में दर्ज रिपोर्ट पर कार्रवाई किए जाने का अनुरोध किया l उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने कांग्रेसजनों को विश्वास दिलाया कि वह इस प्रकरण में कठोर कार्रवाई करेंगे l इधर सोमवार को सुबह दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता उधमसिंहनगर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे l जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि 11 दिसंबर को एक ऑडियो वायरल हुई थी, जिसमें कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री और पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा के विरुद्ध आपत्तिजनक और अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया गया था, उन्होंने कहा कि 12 तारीख को इस संदर्भ में कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी l कांग्रेसजनों ने कहा कि पूर्व विधायक लगातार अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते रहे हैं, और गलत भाषा को इस्तेमाल कर अनेकों महिलाओं को अपमानित करते रहे हैं, उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक द्वारा क्षेत्र का सांप्रदायिक माहौल भी लगातार खराब किया जाता रहा है, कांग्रेसजनों ने कहा कि इस संदर्भ में दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए ,इधर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने कांग्रेसजनों को विश्वास दिलाया कि वह इस मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेंगे l इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हिमांशु गाबा,पूर्व पालिका अध्यक्ष और कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री श्रीमती मीना शर्मा,जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष और कांग्रेस नेता संदीप चीमा,पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश बावरा, उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सौरभ चिलाना,पूर्व मेयर प्रत्याशी ममता रानी, पूर्व पार्षद नगर निगम रुद्रपुर मोहन खेड़ा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधान विजय यादव, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरशद खान, पूर्व सांसद प्रतिनिधि साजिद खान, महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष मोनिका ढाली,महानगर कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष संजीव रस्तोगी, महानगर कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रामप्रसाद, कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव रामाधारी गंगवार, विजय गुप्ता, पूर्व नामित पार्षद उमर अली सलमानी, सुनील जड़वानी,सुहैल खान, चिराग कालरा, चंद्रशेखर राव, आजम,दिलशाद अहमद, वार्ड वार्ड नंबर 1 से कांग्रेस के पार्षद पद के संभावित प्रत्याशी रोहित चौहान, पार्षद अशफाक अहमद, जिला कांग्रेस के कार्यालय सचिव मनोज कुमार सिंह, सहित बड़ी संख्या में अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे