रुद्रपुर: दूधिया बाबा ने भी ठोकी मेयर के लिए दावेदारी

रूद्रपुर। दूधिया बाबा के नाम से मशहूर किच्छा रोड स्थित दूधिया बाबा मंदिर के महंत स्वामी शिवानंद जी महाराज ने भी भाजपा से मेयर के टिकट के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। स्वामी शिवानंद महाराज धार्मिक कार्यों के साथ ही समाजसेवा में भी अग्रणी रहे हैं। दशकों से किच्छा रोड स्थित दूधिया बाबा मंदिर एवं आश्रम की की कमान संभाल रहे स्वामी शिवानंद महाराज जनहित के मुद्दों पर भी कई बार मुखर होकर सामने आये हैं। किच्छा रोड स्थित कचरे के पहाड़ को हटाने के लिए उन्होंने कई बार आंदोलन किया था इसके अलावा कई अन्य सगस्याओं को भी उन्होंने शासन प्रशासन स्तर पर उठाया था। नगर निकाय चुनाव की तेज हो रही सरगर्मियों के बीच स्वामी शिवानंद महाराज ने अचानक मेयर का चुनाव लड़ने की इच्छा जताकर सबको हैरान कर दिया है। स्वामी शिवानंद ने बताया कि उन्होंने भाजपा से मेयर के टिकट के लिए दावा ठोका है, उन्हें पार्टी ने टिकट दिया तो रिकार्ड मतों से जीत दर्ज की जायेगी।