रुद्रपुर: दो दिन में 101 बैंक खाते खुले
रुद्रपुर। नगर निकाय चुनाव में नगर। निगम के लिए मेयर और पार्षद प्रत्याशियों को निर्वाचन व्यय के लिए बैंक में खाता खुलवाना अनिवार्य किया गया है। इसको देखते हुए रुद्रपुर नगर निगम के प्रत्याशियों ने इंद्रा चौक स्थित एसबीआई और विकास भवन स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खुलवाना शुरू कर दिया है। अभी तक दो दिनों में 101 खाते खोले जा चुके हैं।
नगर निकाय चुनाव के लिए शनिवार और रविवार को छुट्टी के दिन भी निर्धारित बैंक शाखाओं को खोलने के आदेश दिए गए थे। इसके तहत विकासभवन स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में शनिवार को कुल 18 लोगों ने खाते खुलवाए।
निर्वाचन व्यय का खाता खोलने के संबंध में संशोधन
रुद्रपुर। राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशियों के निर्वाचन व्यय के लिए बैंक खाता खोलने के पूर्व के आदेश में संशोधन किया है। आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने रविवार को सूबे के सभी डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारियों को भेजे पत्र में कहा है कि पूर्व में स्थानीय निकाय के प्रत्याशियों को नामांकन से कम से कम एक दिन पूर्व निर्वाचन व्यय के लिए अलग से बैंक खाता खोलने के निर्देश दिए थे। आयोग ने इस आदेश में संशोधन किया है। कोई प्रत्याशी नाम-निर्देशन पत्र प्रस्तुत करते समय बैंक खाता खोलने में असमर्थ रहता है तो संबंधित अधिकारी नाम-निर्देशनपत्र प्राप्त कर लेंगे लेकिन ऐसे प्रत्याशियों को नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि और निर्धारित समय से पूर्व बैंक बैंक खाता खोलने संबंधी अभिलेख जमा करने होंगे। कहा है कि निर्वाचन व्यय का खाता किसी भी बैंक में खोला जा सकता है। संवाद
रविवार को भी आठ लोग खाता ‘खुलवाने पहुंचे। यहां सर्वर की समस्या के चलते खाते तो नहीं खोले जा सके पर बैंक प्रबंधन ने दूसरे बैंक शाखाओं से बात कर खाता खुलवाया।
इसी प्रकार इंद्रा चौक की एसबीआई शाखा में शनिवार को 35 प्रत्याशियों ने खाते खुलवाए। दूसरे दिन रविवार को इसमें इजाफा हुआ और 40 लोग पहुंचे। निकाय चुनाव में दो दिन और होने वाले नामांकन को लेकर सोमवार और मंगलवार को बैंकों में भीड़ रहेगी। हालांकि बैंक प्रबंधन अलग काउंटर लगाकर प्रत्याशियों के खाते खोल रहा है।