रुद्रपुर: भाजपाइयो ने स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वी जयंती पर पुष्प अर्पित कर किया याद
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न करोड़ो भाजपा कार्यकताओं के प्रेरणापूंज अटल बिहारी वाजपेयी की 100वी जयंती के अवसर पर भाजपाइयो ने जिला कार्यालय बिगवाड़ा में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी जन्म जयंती को मनाया। अटल बिहारी वाजपेयी उन नेताओं में शुमार थे, जिनको सर्वमानीय नेता कहा जाता था पक्ष से लेकर विपक्ष तक उनके कायल थे।
इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री अमित नारंग ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जो भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्यों में थे जिन्होंने 2 सांसदों वाली भाजपा को शिखर तक पंहुचाने में अपना जीवन समर्पित कर दिया, ऐसे करोड़ो कार्यकर्त्ताओ के प्रेरणा के स्रोत अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस को भारतीय जनता पार्टी पूरे देश ने सुशासन दिवस के रूप में मना रही है, उनके आदर्शो को आगे बढ़ते हुऐ बीजेपी विश्व कि सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और जिसका परिणाम है कि देश में तीसरी बार लगतार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार देश को विकास के पथ पर आगे ले जाने का कार्य कर रही है।
अमित नारंग बोले यह उत्तराखंड राज्य अटल बिहारी वाजपेयी कि देन है अटल बिहारी ने बनाया था उत्तराखंड को प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सवार रहे है।
इस दौरान पूर्व जिला विवेक सक्सेना, पूर्व मेयर रामपाल, शाह खान, मुकेश पाल, नाथूलाल गुप्ता, डी एन यादव, श्रीकांत राठौर, रश्मि रस्तोगी, चन्द्रसेन कोली, प्रीति धीर, गजेंद्र प्रजापति,चंद्रपाल व अन्य लोग मौजूद रहे।