पंतनगर: रेस्टोरेंट के पीछे लगी आग
छोटी मार्केट में रेस्टोरेंट के पीछे अज्ञात कारणों से आग लग गई। सूचना पर दमकलकर्मी पहुंचे, परंतु तब तक स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया। आग से दुकान के पीछे रखा सामान और बर्तन सहित टेलर की दुकान की प्लाई जलकर राख हो गई।
इंदिरा कॉलोनी निवासी रामाधीन गुप्ता का विवि परिसर के छोटी मार्केट में रेस्टोरेंट है, जिसे उनके तीन पुत्र संचालित करते हैं। रविवार रात 10:30 बजे उनके बड़े पुत्र दिनेश रेस्टॉरंट बंद कर घर चला गया। रात लगभग 12:45 बजे
बर्तन और सामान जला समय रहते पता लगने से टली अनहोनी
शिवालिक भवन के अंतःवासी छात्र ने रेस्टॉरंट के पीछे आग की लपटें उठते देख सुरक्षागार्ड को सूचना दी। गार्ड ने लोगों को सूचना दी।
इस दौरान लोग पानी, रेत व फायर हाइड्रेट से आग बुझाने में जुट गए। कुछ देर में ही पंतनगर एयरपोर्ट से दमकल वाहन भी पहुंच गया, लेकिन तब तक आग पर काबू पाया जा चुका था।