पंतनगर: नए चेहरे को टिकट देने से नाराजगी

पंतनगर। नगला नगर पंचायत में कांग्रेस से नए चेहरे को टिकट देने पर वरिष्ठ कांग्रेसियों ने नाराजगी जताई है।
रविवार को छोटी मार्केट में वरिष्ठ कांग्रेसी दान सिंह नयाल की अध्यक्षता और नगर अध्यक्ष गिरधर सिंह फर्त्याल के संचालन में बैठक हुई।
इसमें वक्ताओं ने कहा नव सृजित नगरपालिका परिषद नगला के चेयरमैन पद के प्रबल दावेदार वरिष्ठ कांग्रेसी 47 वर्षों पार्टी से जुड़े लवकुश शर्मा को दरकिनार कर क्षेत्रीय विधायक की पैरवी पर नए
व्यक्ति प्रत्याशी बनाया है। यह वरिष्ठ कांग्रेसियों का अपमान है। कहा कि कांग्रेस की पंतनगर इकाई
अन्य दल के संपर्क में है। वह जल्द ही कोई अहम फैसला लेने पर विचार कर रही है। वह लोग नगला से कांग्रेस के मौजूदा प्रत्याशी को सहयोग न कर स्वतंत्र उम्मीदवार राकेश यादव को चुनाव लड़ाएंगे। बैठक में कन्हैया लाल, हर्षवर्धन तिवारी, विमला तिवारी, राजेंद्र राणा, लवकुश शर्मा, रवि कुशवाहा, हेमा अधिकारी, हरीश पाठक, कुंदन अधिकारी आदि मौजूद रहे।