पंतनगर: जिला उधम सिंह नगर के डीएम ने संभाली टी डी सी की कमान

रिपोर्टर – कमल श्रीवास्तव
पंतनगर उत्तराखंड बीज निगम के नवनियुक्त प्रबंध निदेशक जिला अधिकारी ने आज टीडी मुख्यालय पर पहुंच कर अपना कार्यभार ग्रहण किया एवं सभी की मीटिंग बुलाकर तत्पश्चात पूरे हेड ऑफिस का महीना किया इस अवसर पर उत्तराखंड बीज निगम के जनरल मैनेजर डॉक्टर अभय सक्सैना डॉक्टर दीपक पांडे फाइनेंस हेड सहित सभी कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित थे
जिलाधिकारी व प्रबन्ध निदेशक उत्तराखण्ड सीड्स एवं टीडीसी नितिन सिंह भदौरिया ने निगम मुख्यालय का भ्रमण कर अधि कारियों की बैठक ली। उन्हाने निगम की वर्तमान स्थिति कार्यकलापों की विस्तृत जानकारी लेते हुए निगम की वित्तीय स्थिति के समस्त पहलुओं को बारिकी से परखा। उन्होने अधिकारियो को निर्देश दिये कि निगम की प्रगति के लिए भावी रोडमैप तैयार करें व कुशल वित्तीय प्रबन्धन तथा आगामी वर्षों में व्यवसाय वृद्धि हेतु भी सुदृढ कार्य योजना भी बनाये। प्रबन्ध निदेशक ने कार्मिको के कल्याण के लिए प्रभावी योजना बनाने के निर्देश दिये। उन्होने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निगम केविकास के लिए साथ मिलकर सकारात्मक सोच के साथ कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होने टीडीसी को आधुनिक बनाने हेतु भी कार्य योजना बनाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि एयरपोर्ट की जद में आ रहे भवनो से शिफ्टिंग कार्य शीघ्रता से किया जाये। बैठक के उपरांत प्रबन्ध निदेशक श्री भदौरिया ने टीडीसी कार्यालय, मटकोटा स्थित गोदाम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने प्रत्रावलियों को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिये। उन्होने कहा टीडीसी भवन, कार्यालय, (शेष पृष्ठ सात पर)