लोकल न्यूज़
पंतनगर: बस-कार की टक्कर, बाल-बाल बचे सवार

पंतनगर। रुद्रपुर-हल्द्वानी राजमार्ग पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीते बुधवार को एक हादसे में दो युवकों की मौत के बाद रविवार शाम कार और बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस के अनुसार रविवार शाम साढ़े पांच बजे हल्द्वानी की ओर से कार (यूके 04/एएन 0192) आ रही थी। संजय वन के पास कार आगे चल रहे कैंटर के पहिए से छूकर अनियंत्रित हो गई और रुद्रपुर की ओर से हल्द्वानी जा रही बस (एचआर 46/जीवी 3534) के चालक की ओर आमने-सामने टक्कर गई। गनीमत रही कि कार के एयरबैग समय से खुल गए जिससे कार सवारों को कोई खरोंच तक नहीं आई। कैंटर चालक भी अपना नियंत्रण खो बैठा और कैंटर सड़क किनारे जंगल में घुस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी ली।