लोकल न्यूज़
किच्छा में बाद में होंगे निकाय चुनाव
नरेंद्रनगर के चुनाव भी लटके, 100 निकायों की ही जारी हुई है अधिसूचना
देहरादून/किच्छा। प्रदेश में किच्छा और नरेंद्रनगर में निकाय चुनाव लटक गए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग 102 के बजाए 100 नगर निकायों में चुनाव कराएगा। इनकी अधिसूचना ही शहरी विकास ने जारी की हैं।
4
07:33
नगर पालिका नरेंद्रनगर में कुछ नए क्षेत्र जुड़ने के बाद परिसीमन का काम शुरू हुआ था जो समय से पूरा नहीं हुआ। इसके चलते यहां चुनाव की बाकी प्रक्रियाएं भी पूरी नहीं हो पाईं। नगर पालिका किच्छा से सिरोली कलां गांव को सरकार ने हटा दिया था, जिस
पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी। वैसे तो हाईकोर्ट की रोक का
मतलब ये हुआ कि सिरोली कलां फिलहाल किच्छा का ही हिस्सा है, लेकिन इस कारण से सरकार यहां निकाय चुनाव नहीं कराएगी। हाईकोर्ट के आदेश के बाद ही यहां चुनाव का निर्णय होगा।