देहरादून: नए साल में 20 रुपये की होगी ओपीडी पर्ची

देहरादून। प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेजों के अस्पतालों में नए साल से यूजर चार्ज की नई दरें लागू होंगी। इसके तहत मेडिकल कॉलेजों के अस्पतालों में ओपीडी पर्ची शुल्क 20 रुपये और आईपीडी पर्ची शुल्क 50 रुपये लिया जाएगा।
सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया, नई दरों को कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है। शीघ्र ही शासनादेश जारी कर नए साल में सभी राजकीय मेडिकल कॉलेजों के अस्पतालों में एक समान यूजर चार्ज लिया जाएगा।
यूजर चार्ज की ये होंगी दरें
शुल्क का विवरण दरें (प्रति मरीज)
ओपीडी पंजीकरण। 20 रुपये
आईपीडी पंजीकरण। 50 रुपये
जनरल वार्ड। 25 रुपये
प्राइवेट वार्ड। 300 रुपये
एसी वार्ड। 1000 रुपये
एक्सर। 133 रुपये
अल्ट्रासाउंड। 570 रुपये
डायलिसिस। 1400 रुपये