यूपी
चंदौसी : खोदाई में 150 साल पुरानी तीन मंजिला बावड़ी और 4 कमरे मिले

शहर के मुस्लिम बहुल लक्ष्मणगंज मोहल्ले में बांकेबिहारी मंदिर के पास जमीन में दबी 150 साल पुरानी बावड़ी मिली है। रविवार को खोदाई में तीन मंजिला बावड़ी में चार कमरे और सुरंग जैसा रास्ता भी नजर आया। अधिकारियों का कहना है कि बावड़ी की खोदाई सोमवार को भी जारी रहेगी। प्रशासन और नगरपालिका की टीम ने सुबह बावड़ी के पास खोदाई शुरू कराई। इसके बाद सुरंग और कमरों का पता चला।