भाजपा से दीपक बाली हो सकते हैं मेयर प्रत्याशी

भाजपा से मेषर पर के प्रत्याशी के नाम को लेकर यहां देर रात से चर्चाओं का बाजार गर्म है। संभावित उम्मीदवार दोपक वाली के आवास पर शनिवार की देर छह कार्यकर्ताओं ने नाम फाइनल होने की खुशी में बोल नगाड़ों के साथ जमकर आतिशबाजी किया लेकिन खबर लिखे जाने तक अभी सूची जारी नहीं बातचीत हुई है। यही कारण है कि भाजपा उम्मीदवार को लेकर हाईसह असमंजस की स्थिति बनी है। माना जा रहा है का कि दीपक बाली पर भाजपा अपना भरोसा जता सकती है। संभावित उम्मीदवार दीपक बाली तथा उनके समर्थकों में गहमागहमी का माहौल बना है। भाजपा के वरिष्ठ नेता राम मेहरोत्रा के नाम पर भी भाजपा ने मंथन। किया। उनका नाम भी मेयर के टिकट की रेस में शामिल है। सूबे का कहना है कि भाजपा चुनाव समिति ने दीपक बाली का नाम लगभग तय कर दिया है। लेकिन पार्टी में बगावत की आशंका के चलते नाम का ऐलान अंतिम समय में होगा।